NEWSPR डेस्क। रजौली प्रखण्ड अवस्थित इंटर विद्यालय से बजरंगबली चौक तक रविवार को स्वस्थ्य पर्यावरण अधिकार के तहत मेगा स्वच्छता का आयोजन किया गया। जिसमें सेंटर डायरेक्ट संस्था एवं नगर पंचायत कर्मियों ने सड़कों एवं सड़क किनारे साफ-सफाई किया।
कार्यक्रम समन्वयक राजेश रंजन ने बताया सेंटर डायरेक्ट संस्था के द्वारा सहयोगी युवा समूह नेटवर्क के लोगों एवं नगर पंचायत कर्मियों के सहयोग से ग्लोबल एक्शन मंथ के तहत मेगा स्वच्छता अभियान में स्वस्थ पर्यावरण का अधिकार के तहत नगर में साफ-सफाई किया गया। ग्लोबल एक्शन मंथ की शुरुआत 1 नवम्बर से लगातार 27 नवम्बर तक प्रखण्ड के सुअरलेटी, मरमो, सिंगरखास, भानेखाप, बुढ़ियासाख, पिछली, परतौनिया, पीपरा, चोरडीहा, डेलवा, चपहेल व गोपालपुर गांव में साफ-सफाई का कार्य युवाओं के अगुआई में किया गया।
इस ग्लोबल एक्शन मंथ के अंतिम दिन रविवार को सफाई महोत्सव के रूप में मनाने हेतु इंटर विद्यालय से रजौली बाजार तक साफ-सफाई अभियान बीपीआरओ शशिकांत वर्मा के देखरेख में सम्पन्न किया गया। इस दौरान युवाओं को पर्यावरण की साफ-सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके दैनिक कार्यों में से कुछ घंटे निकाल कर गांवों व मोहल्लों में स्वच्छता संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
साथ ही युवाओं से अपील किया गया कि अपने घर के आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने में सहयोग करें एवं आसपास के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करें। इस मौके पर नगर पंचायत पर्यवेक्षक चुनचुन कुमार, सेंटर डायरेक्ट संस्था से निर्मला कुमारी, पिकेश कुमार, संजय राजवंशी के अलावे 150 युवा साथी एवं नगर पंचायत के लगभग 40 सफाई कर्मी मौजूद थे।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट