NEWSPR डेस्क। नवादा में भी गुलाब चक्रवात का असर दिख रहा है। यहां लगातर बारिश हुई, जिससे हिसुआ प्रखण्ड के तुंगी रामनगर में मिट्टी से बने कई मकान धराशायी हो गये। परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर घर निकले। घर गिर जाने से कई परिवार बेघर हो गया। साथ ही सामानों की क्षति भी हुई है, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पूर्व मुखिया विनोद कुमार, ग्रामीण शशी कुमार, प्रमोद चौरसिया, मुन्ना चौरसिया, शंकर शिहं, महेंद्र पंडित, गोलू कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से अचानक घर भरभरा कर गिरने लगा। इससे घर में रह रहे लोग डरकर भाग निकले। खौपरौल और मिट्टी का दिवार टुटकर गिर गया है। घर के सामान और अनाजों की क्षती हुई है। पहुँचीं ग्रामीण ने बताया कि मनोज रजक बिरू चौरसिया बिरजू चौरसिया बेटी देवी विनोद चौरसिया का घर गिरा है। सभी निर्धन परिवार से आते है फिलहाल वे लोग वेघर हो गया रहने के लिए आस्था खोजना पड़ रहा है।