NEWSPR डेस्क। नवादा नगर थानाक्षेत्र के रामनगर निवासी एक महिला अपने तीन बेटों के साथ थाना पहुंची और ससुरालवालों द्वारा घर से बाहर निकाले जाने का आरोप लगाया है। बता दें कि महिला का नाम प्रियंका है। महिला ने कहा मेरा पति मछली बेचकर किसी तरह घर चला रहा है और गरीबी के हालत में तीन बेटों के साथ गुजर-वसर कर रहे हैं।
मैं अपने ससुराल के मकान के नीचे तल पर रहती हूँ, तथा ऊपर ससुरालवालों का डेरा है। हमने बंटवारा के लिए कोर्ट में अपील भी किया। आज सास-ससूर देवर व भैंसुर व उनकी पत्नी आदि मिलकर पहले तो गाली गलौज शुरू किया जब विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगे जिससे मैं बेहोश हो गयी।
तब उनलोगों ने बच्चों के साथ घर में कैद कर ताला मार दिया। बेटों ने जब फोन पर पिता को सूचना दी तो घर से पति एवं बच्चों समेत सदर एसडीओ उमेश भारती के कार्यालय में आकर लिखित शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट