NEWSPR डेस्क। नवादा विधि महाविद्यालय में अब ऑनलाईन पढ़ाई की व्यवस्था शुरू होगी। इस बात की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब महाविद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था दी गई है। ताकि उनका भविष्य बर्बाद ना हो सके ।
वे गुरुवार को महाविद्यालय के कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे ।डॉ मिश्रा ने कहा कि 3 वर्षों से कोरोना ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है। सबसे बुरा असर शैक्षणिक व्यवस्था पर पड़ा है ।कोरोना के लहर के साथ ही सबसे पहले स्कूल कॉलेज ही बंद कर दिए जाते हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए अपने नवादा विधि महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य हमने ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है ।ताकि हमारे विद्यार्थियों का भविष्य बेहतर हो सके ।
उन्होंने कहा कि एल एल एम की पढ़ाई के लिए भी आवाज उठी है ।जिसके लिए हमने सार्थक प्रयास किया है। जल्द ही एलएल एम की पढ़ाई भी नवादा विधि महाविद्यालय में शुरू हो जाएगी। उसके लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था करा दी गई है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि हर कीमत पर हम अपने छात्र -छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए सारी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के कारण ही नवादा विधि महाविद्यालय का मगध विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि बिहार में एक अपना ऊंचा नाम है। जिसे हम हर कीमत पर बरकरार रखना चाहते हैं। इस अवसर पर उप प्राचार्य अनीश पंकज ,कार्यालय कर्मी संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट