नवाब मलिक की गिरफ्तारी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुए गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क(टीशा स्वर्णकार)। महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर नवाब मलिक को बुधवार के दिन ईडी ने अपने हिरासत में लिया है। वहीं नवाब मलिक की गिरफ्तारी के ठीक बाद पूव सीएए देवेंद्र फडणवीस ने भी मलिक पर आरोप लगाया है। इसके साथ ही फडणवीस ने सीबीआई, ईडी और NIA जैसे एजेंसी को मलिक के खिलाफ सबूत भी दिए हैं।

मलिक की गिरफ्तारी से महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के सभी मंत्री, विधायक और कायकर्ता मुंबई के मंत्रालय के बाहर आकर विरोध कर रहे हैं। नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड के माध्यम से हजार करोड़ की जमीन खरीदी है। बता दें कि ईडी ने अब पूरे मामले का खुलासा मुंबई  कोर्ट में किया है। जिसके बाद कोर्ट भी अब ईडी का समर्थन कर रही है।

Share This Article