नवोदय विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन, स्कूल परिसर में साफ-सफाई में कमी और खाने में गड़बड़ी की को लेकर फूटा गुस्सा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के नवोदय में खराब खाना देने के कारण छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने इस मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने स्कूल परिसर में साफ-सफाई में कमी और खाने में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर शुक्रवार को विद्यालय के मुख्य द्वार आगे सुखासन मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध जताया।

सड़क जाम कर विरोध जता रहे छात्रों ने बताया कि स्कूल के मेस में बन रहा भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं है। घटिया खाना बनाया जाता है। आयरन युक्त चापाकल का पानी हम सभी छात्र उपयोग कर रहे हैं। सात माह से लगातार आरओ खराब है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से ठीक नहीं कराया जा रहा है। घटिया खाने की वजह से प्रत्येक दिन कोई न कोई छात्र डायरिया सहित अन्य बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। खाने की सब्जी में आटे का इस्तेमाल किया जाता है।

मेस के अगल-बगल गंदगी का अंबार लगा हुआ है। छात्रों ने कहा कि प्रभारी प्रिसिपल को कई बार शिकायत की गई, लेकिन उनका कहना है कि मैं इस काम के लिए यहां नहीं हूं। छात्रों ने यह भी बताया कि प्रभारी प्राचार्य जब से यहां आए हैं, तबसे बहुत कम ही विद्यालय में उपस्थित रहते हैं। छात्र गुरुवार की रात से ही खाना नहीं खाए और शुक्रवार की सुबह से ही विरोध प्रदर्शन करने लगे।

Share This Article