नव वर्ष के उपलक्ष में आर एस एस द्वारा बिहारशरीफ में पद संचलन कार्यक्रम कि गई आयोजित।

Patna Desk

 

 

नव वर्ष के उपलक्ष में आर एस एस द्वारा बिहारशरीफ में पद संचलन कार्यक्रम आयोजित की गई ।पद संचलन की शुरुआत बिहारशरीफ के गोरक्षणी स्थित संघ कार्यालय से की गई ।जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरता हुआ पुनः संघ कार्यालय में संपन्न हो गया।

दरअसल हिंदू वर्ष के प्रथम दिन परंपरागत तरीके से यह पद संचलन का कार्यक्रम पूरे देश में r.s.s. द्वारा आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर जिला कार्यवाह सीए शिशु रंजन ने बताया कि इस पद संचलन का मुख्य उद्देश्य है राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना , भारतीय संस्कृति और उसकी परंपरा को कायम रखना । उन्होंने बताया कि आज से आर एस एस का कार्यक्रम शुरू हो गया जो छह चरणों में चलेगा ।आर एस एस के पूर्व घोष प्रमुख शिवरतन प्रसाद ने बताया कि पूर्व की तुलना में वर्तमान के युवा भी आर एस एस से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

Share This Article