नशा नाश का कारण है — सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार।

Patna Desk

 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार नशा मुक्ति एवं उसके समाधान पर सदर अस्पताल सासाराम के प्रांगण में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम, रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी, पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा, प्रतिभा पल्लवी, सदर अस्पताल के डॉक्टर श्री भगवान सिंह मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम ने अपने संबोधन में कहा कि नशा नाश का कारण है। आप सभी नशा का कभी भी सेवन नहीं करें। नशा करने से परिवार ही नहीं परिवार का भविष्य भी बरबाद होता है। नशा करने वाला व्यक्ति दिन भर मजदूरी कर जो भी पैसा कमाता है उसमें से सौ या दो सौ का वह शराब पी जाता है या और भी किसी प्रकार का नशा कर जाता है लेकिन वही व्यक्ति यदि उस सौ रुपये का किताब खरीद कर अपने बच्चों को दे दे तो उनका एवं उनके परिवार का भविष्य बन सकता है। बच्चे उसी पुस्तक को पढ़ कर एक सभ्य नागरिक बनने के साथ कहीं अच्छी नौकरी पा सकता है। उन पुस्तकों को पढ़ कर वह डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, जज, आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी भी बन सकता है। आप सभी अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का कार्य करें। यही नहीं यदि कोई पूर्व से नशा के चंगुल में फंसा हुआ है तो हम उसे विधिक सहायता के साथ अन्य प्रकार की भी सहायता देने का कार्य करते हैं। पैनल अधिवक्ता प्रतिभा पल्लवी ने कहा कि हम सभी प्रयास कर देश को नशा मुक्त बना सकते हैं जिसमें समाज की महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं। पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि नशा मुक्ति सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु नालसा व्यापक पैमाने पर कार्य कर रही है। आप सभी किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार में एवं पीएलवी से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

वहीं डॉ श्रीभगवान सिंह ने कहा कि नशा का सेवन आज व्यापक पैमाने पर हो रहा है। सरकार द्वारा शराब को प्रतिबन्ध किया गया है तो नशा करने वाले कई प्रकार की दवाइयां जो किसी न किसी रोग के लिए बनीं हैं उसी का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने लगते हैं तथा उसी से वे नशा का अनुभव करते हैं। दवा का अत्यधिक मात्रा में सेवन भी काफी घातक है। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार तिवारी अधिवक्ता ने किया। मौके पर पीएलवी, आशा एवं जीविका कार्यकर्ता, सदर अस्पतालकर्मी, आम जनता, लोक अदालतकर्मी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Share This Article