नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के अभिभाषण के लाइव वीडियो स्ट्रिमिंग में कई पदाधिकारियों ने लिया भाग

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर,हर वर्ष 26 नवंबर को मध्य निषेध दिवस मनाया जाता है ,इस उपलक्ष्य में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मोड में पूरे बिहार को नशा मुक्त व शराब मुक्त बनाने को लेकर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में अपने अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग किया.

 

वही आज के इस मध निषेध दिवस के अवसर पर पटना से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए बिहार के सभी जिलों में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शराब बंदी को लेकर हर एक जिलों में कार्यक्रम रखा गया था, इसी बाबत भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन , डीडीसी, अपर समाहर्ता, उत्पाद अधीक्षक , सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीओ, डीपीआरओ के अलावे मद्य निषेध विभाग भागलपुर के पदाधिकारी और जीविका दीदी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए सबों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई।

 

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मदिरापान एवं प्रतिबंधित मादक पदार्थ तथा द्रव्यों के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए इन से होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना व नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना था, इस कार्यक्रम के तहत सेमिनार वर्कशॉप रैली प्रदर्शन वाद-विवाद निबंध पोस्टर प्रतियोगिता नाटक की प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभाएं भी कई जगह आयोजित की गई.

Share This Article