नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 23 नवंबर को कैमूर में आयोजित होगा नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन दौड़।

Patna Desk

 

 

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आगामी 23 नवंबर को सुबह 8: बजे कैमूर जिला में नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को संबंधित बैठक जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी को मिनी मैराथन का सफल आयोजन करने का निर्देश दिया गया। मिनी मैराथन दौड़ के दिन प्रतिभागियों के लिए पानी, ग्लूकोज व नींबू रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक में डीएम ने एंबुलेंस शारीरिक शिक्षा को स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को भी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि नशा मुक्ति मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का निबंधन होगा। प्रतिभागियों को मिनी मैराथन में भाग लेने के लिए फॉर्म उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय कैमूर जगजीवन स्टेडियम में जमा करना होगा। फार्म के साथ अपना फोटो एवं आधार कार्ड की छाया प्रति भी संलग्न करना होगा। फॉर्म उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय कैमूर जगजीवन स्टेडियम और कार्यालय मध्य निषेध अधीक्षक कैमूर के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। फार्म प्राप्त करने एवं जमा करने की तिथि 18 नवंबर से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 22 नवंबर तक होगी। विशेष जानकारी के लिए शारीरिक शिक्षक डॉक्टर तुलसी प्रसाद सिंह मोबाइल नंबर 6206764590 तथा मोहम्मद रिंकू अंसारी कार्यपालक सहायक 8092474379 से संपर्क किया जा सकता है।

Share This Article