नशेड़ी ने नशे की हालत में खोली शराबबंदी का पोल लोकेशन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भले ही राज्य सरकार के द्वारा समाज के हित में शराबबंदी कानून लागू 2016 में किया हो तभी से शराबबंदी एक कानून पर सवाल उठ रहे हैं। सबसे ज्यादा तकलीफ शराबबंदी से नशेड़ी महकमे को हुआ है,तभी तो लगातार नशेड़ी आपके द्वारा नशे की हालत में अक्सर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हैं।

और नशे की हालत में ही शराबबंदी की पोल खोल कर रख देते हैं। ताजा मामला भी सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके का है जहां शराब के नशे में धुत नशेड़ी के द्वारा शराबबंदी कानून को ही चैलेंज किया जा रहा है। नशेड़ी नशे की हालत में चीख चीख कर शराबबंदी को ठेंगा दिखा रहा है इतना ही नशेड़ी के द्वारा घर घर शराब बनाने की भी बात कही जा रही है।

और पुलिस वालों के द्वारा ही शराब बेचने की बात कही जा रही है। नशेड़ी ने नशे की हालत में कहा शराबबंदी तो महज एक दिखावा है शराबबंदी कानून सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह गया है।

बाइट।नशेडी

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article