नशेड़ी बेटों ने पिता से मारपीट कर जला दिया घर, पहले घर से मार कर निकाला बाहर…लगा दी आग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के किशनगंज से है। नशेड़ी बेटों ने पिता से मारपीट कर पिता के घर में आग लगा दिया। जिसके कारण घर जलकर राख हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। मामला शहर के पश्चिमपाली आरामील गली का है। गुरुवार की शाम बाप-बेटा के किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद नशेड़ी बेटों ने पिता को बेरहमी से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और पिता के घर पर आग लगा दिया।

आग लगने से कच्ची घर जलकर राख हो गया और घर में रखे सभी समान जल गया साथ एक बकरी कि भी जलकर मौत हो गया। वहीं घर से अचानक आपकी ललाट देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन वाहन पहुंचकर आग को बुझाया। हालांकि तब तक घर जलकर पूरी तरह राख हो चुका था। वहीं मौके पर पहुंचे टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया बाप बेटे के बीच किसी विवाद को लेकर नशेड़ी बेटों ने पिता के साथ मारपीट कर उनके घर को आग लगा दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित पिता के द्वारा लिखित आवेदन देने पर बेटों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पिता 60 वर्षीय लक्ष्मी पासवान ने बताया कि मेरे 3 पुत्र सुनील पासवान राजा पासवान और सुशील पासवान आए दिन घर में जमीन को लेकर मेरे साथ मारपीट और झगड़ा करता है। तीनों मिलकर मुझे और मेरे पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर घर से निकालना चाहता है और पूरे जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।

जिसको लेकर गुरुवार की शाम विवाद हो गया और मेरे साथ मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया और मेरे घर को आग से जला दिया। वह बुजुर्ग पिता ने अपने कु पुत्रों के के खिलाफ टाउन थाना में लिखित आवेदन देने की बात कही।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article