नशे का आदि बच्चा कर रहा था चोरी, लोगों ने पकड़कर पोल से बांधा, डीजे लाइट चुराकर बेचने के फिराक में की चोरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी है और नशा करने करने वाले नशेड़ी शराब नहीं मिलने के कारण नशा के लिए दूसरे अन्य विकल्प का उपयोग कर रहे हैं। लगातार सीमाई इलाकों में अब नशेड़ी, कप सिरप, स्मैक, ब्राउन शुगर सहित दूसरे अन्य विकल्प का इस्तेमाल करने लगे हैं।

नशे के आगोश में छोटे-छोटे बच्चे-बच्चे भी शामिल हो रहे हैं और नशे के लिए सनफिक्स जैसे एडहेसिव सॉल्यूशन का इस्तेमाल करते हैं।सनफिक्स का नशा के लिए ये छोटे-छोटे बच्चे चोरी तक के घटना को अंजाम देने से नहीं चूकते। सनफिक्स का इस्तेमाल कर चोरी करते ऐसे ही बच्चे को लोगों ने पकड़ कर उसे पोल से बांध दिया और जब उनके जेबों को खंगाला गया तो उसमे से सनफिक्स सोल्यूशन मिला। नशे के आदि यह बालक एक डीजे के लाइट को चुरा रहा था,जिसे रंगेहाथ पकड़ा।

वहीं दूसरे एक चोर ने बताया कि पहले भी उनलोगों ने डीजे का लाइट चुराकर बेचने का काम किया है।गौरतलब हो कि फारबिसगंज सदर रोड में दो दिन पहले ही एक दवाई दुकान में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ अन्य नशीली दवाइयों को बरामद किया था।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article