NEWSPR DESK -मुजफ्फरपुर में राहगीरों से लूट के दौरान चाकू मारकर हत्या करने वाले गिरोह के दो शातिरों को पुलिस ने एनकाउंटर किया है. दोनों को पैर में गोली लगी है. जबकि, एक शातिर फरार है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधियो को अहियापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें पुलिस अपने साथ लेकर आ रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस जवान से हथियार छीन ली और फायरिंग करने लगे. पुलिस द्वारा जवाबी कारवाई में दोनों अपराधियो को गोली लगी है. जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
आपको बता दें की एनकाउंटर का यह मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. दोनों अपराधियों की शिनाख्त अहियापुर थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी पंकज कुमार और मुरादपुर के विकाश कुमार के रूप में हुई है. जबकि सूरज कुमार फरार है. क्या है पूरा मामला, एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.