NewsPRLive-मुंगेर में हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों गली मोहल्लों में रहने वाले चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं .
वहीं नगर क्षेत्र में चर्चा चल रही है कि नशे के आदि युवक चंद पैसों के लिए घर, पान की गुमटी, पानी के चालू पाइपलाइन, शासकीय आवासों से लोहे की सरिया, चौखट, पल्ले, मकानों में लगे लोहे के गेट, तो कहीं आंगनबाड़ी से पंखे चोरी कर नशा पूर्ति कर रहे हैं.
विगत माह भी नगर क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास बनी पान की गुमटी अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़ चोरी कर पान ठेले का सामान चुरा लिया गया .
वही बेखौफ चोरों ने बुधवार की रात हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी स्थित एसडीओ आवास के समीप से निर्माणाधीन आईटी सेंटर से लगभग 60 पीस पाइप की चोरी कर ली .
इस संबंध में श्रीनाथ बिल्डर्स के ठेकेदार प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात चोरों ने लगभग 60 पीस पाइप की चोरी कर लिया जिसका मूल्य लगभग अस्सी हजार रुपए है .
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी यहां से सरिया इत्यादि का चोरी हुआ है .जिसकी सूचना खड़गपुर थाना को दी गई , लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण फिर से चोरी की घटना घटित हुई है .
इस बाबत ठेकेदार प्रवीन कुमार सिंह ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर थानाध्यक्ष को सारी बातों से अवगत कराते हुए अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है .