NEWSPR DESK- आर्थिक अपराध इकाई मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान क्या रखा है और राज्य में इस पर लगाम लगाने और जन जागरण के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है और इसकी रोकथाम के लिए बिहार पुलिस के साथ विभिन्न एजेंसियों की मदद से राज्य में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इसकी जानकारी आर्थिक अपराध इकाई के एडीजे नैयर हसनैन खा ने दी प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आर्थिक अपराध इकाई मादक पदार्थों के खिलाफ मोर्चा खोला है जिसमें बिहार पुलिस के साथ अन्य सरकारी एजेंसियों की मदद से तेजी से कार्रवाई चल रही है ।
उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है की मादक पदार्थ की तस्करी को पूरी तरह से रोका जाए साथ ही जन जागरण अभियान से आम लोगों को इसके प्रति आगाह किया जाए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ किए गए कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से बताया।
वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि पुलिस के भी अधिकारी या पुलिसकर्मी शामिल पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई किए जाने की योजना बनाई गई है और उन पर भी नजर रखी जा रही है