NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के बेगूसराय से है। जहां नशे में धुत एक चालक ने कार ज्वेलरी दुकान में घुसा दी। उसने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद कार सीधा दुकान में घुस गई। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं पहुंची। वरना दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।
घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक की है। जिस दुकान में गाड़ी घुसी वर पूरा टूट गया थ। जिसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने नशेड़ी चालक को अपने कब्जे में कर लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। नशे में धुत चालक ने बताया कि गाड़ी लेकर चलने से पूर्व व लोहिया नगर के पास महुआ दारू बिक रहा था।
वही महुआ दारू उसने पी थी। जिसके बाद नशे की हालत में वाहन लेकर अपने घर बीहट जा रहा था। लौटते वक्त उससे ठेला को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए एक ज्वेलरी दुकान में गाड़ी जा घुसा। बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। तभी लोग पीते हैं और हंगामे भी करते हैं।