NEWSPR डेस्क। खबर रोहतास जिले के काराकाट से है। जहां काराकाट थाना क्षेत्र के एक चौकीदार का नशे में धुत होकर नाली में गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि काराकाट थाना के भरत कस्बा गांव के चौकीदार दशरथ सिंह जो शराब के नशे में धुत होकर एक नाली में गिरे हुए थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चौकीदार की वीडियो बनाकर वायरल कर दी।
वहीं घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची काराकाट थाने की पुलिस ने नशे में धुत चौकीदार को गिरफ्तार कर लिए कर थाने लाई है। जहां जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है ऐसे में चौकीदार को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह क्षेत्र में बिक रहे शराब की सूचना विभाग को दे। लेकिन जिसके कंधे पर जिम्मेदारी दी गई है वहीं अगर शराब के नशे में धुत होकर एक तरह का कारनामा करें तो पुलिस के ऊपर सवालिया निशान तो लगेगा ही।
रोहतास से रूपेश की रिपोर्ट