NEWSPR DESK- बिंद थाना क्षेत्र इलाके के सैदपुर गांव में आपसी विवाद में नशे में धुत्त रिश्तेदार ने तीन लोगो के ऊपर चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी लोगों में सुनीता देवी तेतरी कुमारी और पूतों कुमारी शामिल है जो सभी सैदपुर की रहने वाली है और आपस में रिश्तेदार हैं।
घटना के संबंध में जख्मी महिला के रिश्तेदार ने बताया कि महिला के चचेरे भाई नशे में धुत होकर आपस में झगड़ रहे थे जब सुनीता देवी ने दोनों को झगड़ने से मना किया तो नशेड़ियों ने सुनीता देवी के ऊपर चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
बीच बचाव में आई तेतरी कुमारी और पुतों कुमारी को भी चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। तीनों को इलाज के लिए बिहार शरीफ अस्पताल में भर्ती कराया है जहां सुनीता कुमारी की हालत है नाजुक बताई जा रही है। अभी तक इस मामले में जख्मी के द्वारा थाना में कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।