नहर में घुसे मगरमछ को वन विभाग की टीम ने जान पर खेल कर किया रेस्क्यू, 50 लोगों ने मिलकर पकड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रोहतास के सोन नहर से निकलने वाली आरा लाइन नहर से बुधवार के दिन विशालकाय मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने नासरीगंज गंज धूस के लख से कड़ी मश्क्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया है। जहां आसपास के रहने वाले लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं।

बता दें कि डेहरी स्थित सोन नद से निकलने वाली आरा लाइन नहर डेहरी के मथुरी के पास विशालकाय मगरमच्छ को पानी मे तैरते देखा गया था। इसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने नहर के आसपास रहने वाले लोगों को पानी मे जाने या मवेशी धोने को लेकर अलर्ट किया था। जहाँ आसपास के रहने वाले लोगों में भय का वातावरण बन गया था।

जहां बुधवार को लोगों ने नासरीगंज के पास धूस कैनाल में देखते ही सूचना वन विभाग को दी। तो 50 की संख्या में दलबल के साथ पहुँचे वन विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर विशालकाय मगरमच्छ को जाल में फंसाकर पकड़ लिया। एक बार तो ऐसा लगा कि वन विभाग के कर्मचारियों को कहीं अपने जद में न ले ले लेकिन सूझ से  मगरमच्छ को पांच घण्टे के कड़ी मश्क्कत के बाद रेस्क्यू किया गया जिसकी सराहना आसपास के लोगों ने की।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article