नहाने के दौरान रबर डैम में डूबे 3 युवक, दो सुरक्षित बचाए गए…एक लापता की तलाश जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्धव योजना की बली बेदी पर तीन मासूम चढ़ गए। दरअसल अंत सलिला फल्गु नदी स्थित भुशुंड़ा में तीन युवक नहाने के लिए गए थे। चुंकि गंगा उद्धव योजना के तहत गया के फल्गु नदी में रबर डैम का निर्माण किया गया है। जिसमें हमेशा जल प्रवाहित होता रहेगा लेकिन गंगा उद्धव योजना के इस परियोजना ने तीन युवकों को अपने आगोश में लेने की कोशिश की।

तीन युवकों में से दो युवक को जीवित स्थानीय लोगों की मदद से निकला गया। वहीं सुचना मिलते ही मुफसील थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मुफ्फसिल थाना के पुलिस ने स्पेशल गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम को घटना स्थल पर लाकर कई घंटों से फल्गु नदी में युवक की तलाश कर रही है। अभी तक युवक की तलाश जारी है।

इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी मुफस्सिल थाना के थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि तीन दोस्त जो कि भूसूंडा के रहने वाले हैं। स्नान करने के लिए रबर डैम में आए थे। स्नान के क्रम में वे डूबने लगे। दो युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जबकि एक युवक के डूबने के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की मदद से डूबे युवक की खोज की जा रही है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article