नहीं रहे ‘ब्लैक पैंथर’ का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमैन, चार साल से कैंसर से थे पीड़ित, फैंस में शोक

PR Desk
By PR Desk

मुंबई। तीन साल पहले आई मार्वल सीरीज की ब्लैक पैंथर फिल्म में मुख्य किरदार निभानेवाले चैडविक बोसमैन का निधन हो गया है। बताया जा रहा कि वह चार साल से कैंसर से जूझ रहे थे, जो आखिरकार उनकी मौत का कारण बनी। चैडविक के मौत पर हॉलीवुड सहित विश्व के सभी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौ़ड़ गई है। वहीं ब्लैंक पैंथर के फैंस के लिए भी यह किसी गहरे सदमे की तरह है।

परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट

चैडविक बोसमैन के परिवार की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा है, ‘एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया।’ इसके साथ ही परिवार ने ये भी बताया कि पिछले चार साल से अभिनय के साथ ही साथ बोसमैन की सर्जरी और कीमोथैरेपी भी जारी थी।

बीमारी के बीच ब्लैक पैंथर में किया शानदार एक्शन

मार्वल फिल्मस की सबसे कामयाब फिल्मों में ब्लैक पैंथर को शामिल किया जाता है। भारत में भी फिल्म ने बेहतरीन कामयाबी हासिल की थी। फिल्म में लीड रौल निभानेवाले चैडविक ने शानदार एक्शन दिए थे। फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा भी की गई थी इसके अलावा अवेजर्स सीरीज में भी वह नजर आए थे। अब चूंकि यब बात कही जा रही है कि चार साल से वह कैंसर से जूझ रहे थे, ऐसे में यह स्पष्ट है कि वह फिल्म की शुटिंग के दौरान बीमारी से जूझ रहे होंगे।

Share This Article