नांलदा में पत्रकार पर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे रवि, पुराने विवाद के चलते वांटेड अपराधी ने किया हमला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नांलदा हरनौत थाना क्षेत्र के जुरारपुर गांव में घर के पास ही पत्रकार के ऊपर असमाजिक तत्वों ने गोली चला दी। जिससे पत्रकार रवि कुमार बाल बाल बच गए। गोली पत्रकार के पैर में जाकर लगी जिससे वह घायल हो गए।

पत्रकार रवि कुमार ने बताया कि पूर्व में किसी विवाद को लेकर असमाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। पत्रकार किसानी भी करते हैं। वह अपने खेतों के तरफ जा रहे थे, तभी कुछ की संख्या में पूर्व असमाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया। सर्वविदित है कि गोली चलाने वाला बहुत बड़ा वांटेड है क्योंकि पूर्व में भी रवि ने इन असमाजिक तत्व से जुड़े मामलों को उजागर किया था।

जिस विवाद को लेकर पत्रकार के ऊपर यह हमला किया गया। इस घटना के बाद पत्रकारों में घटना को लेकर रोष देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।रवि कुमार हरनौत से प्रिंट मीडिया से जुड़े है और कई वर्षों से लगातार अपनी सेवा पत्रकारिता जगत में देते आ रहे है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article