नाग पंचमी पर मंदिरों में भक्तों का लगा रहा तांता, लोगों ने दूध लावा और फल-फूल के साथ कि पूजा-अर्चना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नाग पंचमी के शुभ अवसर पर नाथनगर चंपानगर के मनसा देवी मंदिर एवं आसपास के मंदिरों में भक्तों के द्वारा दूध लावा और फल फूल के साथ भरा गया डलियां चढ़ाया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही मंदिरों में लगी हुई थी। बताते चलें कि भगवान शिव को प्रिय सावन का महीना इस वर्ष 14 जुलाई से प्रारंभ हो गया है।

इस पवित्र माह में कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं जिसमें से एक नाग पंचमी है। इस पर्व का एक अलग ही महत्व है।इस वर्ष नागपंचमी आज  कई मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। काफी नेम निष्ठा से पूजा अर्चना भी की गई। मान्यताओं के अनुसार सावन माह में शिव जी की आराधना करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है। वहीं भोलेनाथ के साथ मां पार्वती की अर्चना करने का भी विशेष महत्व है।

नाग पंचमी का त्यौहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर पड़ता है। इस दिन नाग देवता की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। पंडितों के अनुसार इस वर्ष नागपंचमी पर शिवे सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article