नाच कार्यक्रम में पिस्टल लहरानेवाले 2 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई

Patna Desk

पिस्टल लहरानेवाले युवक गिरफ्तार : गोपालगंज में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान पिस्टल लहराने का आरोप है। मामला उचकागांव थाने के साहेबचक गांव का है। यहां कोरोना काल में नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमका लगाया था। उसी दौरान दोनों लड़कों ने भी पिस्टल लहराते हुए डांस किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई : वायरल वीडियो के आधार पर गोपालगंज एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस ने जांच कर यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्त में आया एक युवक उचकागांव थाने के सिसवनिया गांव का रहने वाला बिट्टू यादव और दूसरा मीरगंज थाने के सहेबाचक गांव का रहने वाला रोहित कुमार सिंह है। सिसवानिया गांव में कुछ दिनों पहले ही ऑर्केस्ट्रा के दौरान पकड़े गए युवक ने पिस्टल का प्रदर्शन किया था।

युवकों के पास मिले चोरी के वाहन : पुलिस ने दोनों युवकों के पास से अरना बाजार से चोरी की गई बोलेरो, स्कूटी और एक अन्य बाइक बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस को अभी वो हतियार नहीं मिली है, जिसे वो लहरा रहा था। पुलिस का कहना है कि हथियार बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा।

Share This Article