नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में एक युवक को 14 वर्ष कारावास की सजा।

Patna Desk

 

नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में एक युवक को आज 14 वर्ष की कारावास और आर्थिक दंड के रूप में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

साथ ही पीड़िता को छः लाख रुपये मुआवजा देने की भी बात कही गई ,आज पोक्सो कोर्ट में 13 फरवरी 2021 की यह घटना बाथ थाना के तहत सजा के बिंदु पर थी और आज जट्टा सिंह नामक युवक को यह सजा न्यायाधीश पन्नालाल द्वारा सुनाई गई गौरतलब हो कि इस केस में जितने भी गवाह गुजरे सभी ने इस घटना का समर्थन किया ,यह जानकारी पोक्सो कोर्ट के ए पी पी शंकर जयकिशन मंडल ने दी।

Share This Article