नाबालिक ने 181 पर लगाई गुहार, सर मैं नाबालिक हूं, मेरी शादी हो रही है, बचा लीजिए, अपने पिता के मोबाइल से फोन कर दी जानकारी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- एक नाबालिक लड़की ने फोन पर गुहार लगाते हुए अपने पिता के फोन से कर कहा रही हैं कि सर मुझे बचा लीजिए मुझे अभी पढ़ना है मेरी शादी हो रही है और मैं अभी 18 वर्ष की भी नहीं हुई हूं मेरे पिता मेरी शादी जबरदस्ती करा रहे हैं किसी तरह आकर हमें बचा लीजिए.

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जहानाबाद के मीरगंज गांव की नाबालिक लड़की ने अपने शादी होने के बाद चुपके से अपने पिता के फोन से कर या जानकारी 181 पर दि वही नाबालिक लड़की ने बताया कि उसके विवाह के सारी तैयारी हो गई है 20 मई को तिलक उत्सव और 23 मई को विवाह होना था कार्ड भी छप गया है मेहमान भी घरों में आने लगे हैं.

आपको बता दें कि जहानाबाद स्थित वन स्टॉप सेंटर और 181 को सूचना मिलने के बाद काउंसलर ने स्थानीय और अनुमंडल पदाधिकारियों की मदद से लड़की के घर पहुंचे पिता ने अपनी बेटी के बाल विवाह कराए जाने की बात स्वीकार की साथ ही काउंसलर की मदद से उन्हें समझाया गया और 18 वर्ष के पूर्व बाल विवाह नहीं करने की सलाह दी गई और पिता ने यह बात मान लीया.

आपको बता दें कि हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 पर पिछले एक माह में कुल 6018 कॉल आए हैं लेकिन रजिस्टर होने वाले मामलों की संख्या मात्र 48 है 18 अप्रैल से लेकर 21 मई तक यह आंकड़े बताते हैं अभी भी जानकारी और गलत कॉल पीड़ितों के कॉल से ज्यादा आ रहे हैं 48 मामले में 26 मामले घरेलू हिंसा के थे वही लॉकडाउन के पहले 1 मार्च से 17 अप्रैल तक कुल 3855 कॉल आए हैं जिनमें 120 मामले रजिस्टर्ड किया गया इनमें सात मामले घरेलू हिंसा के और वही 36 मामले दहेज और 18 मानसिक प्रतारन के थे.

Share This Article