नामांकन के लिए चाचा पारस को दिया निमंत्रण- चिराग पासवान

Patna Desk

NEWSPR DESK-चिराग पासवान ने अपने बयान में बड़ी बात  कही है। राहुल गांधी हार के डर से दो क्षेत्रों से चुनाव लडेंगे।

हाजीपुर में हेला बाजार के लाल कोठी स्थित अमित कुमार मिश्रा के पुत्रों के उपनयन संस्कार में शामिल होने चिराग पासवान शुक्रवार की रात पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जनता विपक्ष को कतई स्वीकार नहीं करेगी, इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है।

उन्होंने कहा कि घुमा फिरा कर सिर्फ संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, यही डर दिखा दिखा कर 2015 में भी पूरा चुनाव इन लोगों ने इसी पर निकाल लिया। आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान को समाप्त करने की बात विपक्ष बोल रहा है।

 

Share This Article