भागलपुर के सरयू देवी मोहनलाल बालिका मध्य विद्यालय मिरजान मे छठी कक्षा मे नामांकन को लेकर बच्चों एवं अभिभावकों ने किया हंगामा, वार्ड नंबर 40 के विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय प्रशासन को लेकर हम लोगों के बच्चे का यहां पर नामांकन नहीं लिया जा रहा है जबकि इस क्षेत्र में बालिका विद्यालय एक ही है जहां अच्छी पढ़ाई होती है वहीं अभिभावक ने कहा कि मेरी दो लड़कियां पहले भी यहां पढ़ाई कर चुकी है जिसका रिजल्ट अच्छा है और मैं जब अपने तीसरे बच्ची का नामांकन के लिए आया तो विद्यालय की सहायक प्रधानाचार्य ने एडमिशन लेने से मना कर दिया और साफ शब्दों में कहा कि दूसरे वार्ड का बच्चों का मैं अभी नामांकन यहां नहीं ले सकती हूं।
वहीं विद्यालय प्रशासन का कहना हुआ कि हम लोग बच्चों का एडमिशन पोषक क्षेत्र के आधार पर लेंगे और जब सीट खाली बच जाएगा तब हम उधर के बच्चों का नामांकन ले सकते हैं, जिसको लेकर विद्यालय प्रशासन एवं बच्चे एवं अभिभावक आपस में घंटों उलझते दिखे।