नामांकन को लेकर दो शिक्षक आपस में भिड़े,दोनो के बीच हुई जमकर मारपीट।

Patna Desk

 

भागन बीघा ओपी थाना क्षेत्र इलाके का प्राथमिक विद्यालय मिल्कीपर उस वक्त रनक्षेत्र में तब्दील हो गया। जब अचानक 2 शिक्षक आपस में नामांकन के विवाद को लेकर भीड़ गए। पढ़ाई के दौरान ही शिक्षक संजय कुमार और राजवेंद्र पांडे के बीच जमकर लात घुसे और लाठी डंडे चले। इस घटना को देख स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण इस घटना को लेकर आक्रोशित हो गए और दोनों जख्मी शिक्षक को स्कूल में ही बंधक बनाकर रखा। जख्मी शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि एक बच्चे का इसी स्कूल में नामांकन हुआ था इसकी जानकारी शिक्षक के द्वारा जब प्रधानाध्यापक से ली गई तो इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ही इस घटना की सूचना भागन बीघा ओपी थाना पुलिस को दी गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शिक्षक के बीच अक्सर स्कूल में पढ़ाई के दौरान वाद विवाद और कहासुनी होते ही रहता है। फिलहाल भागन बीघा थाना पुलिस की टीम दोनों शिक्षक पकड़ कर अपने साथ ले गई है और पूछताछ कर रही है दोनों शिक्षक एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं।

Share This Article