NEWSPR DESK- सभी कॉलेजों को अब विभिन्न कोर्स की अधिसूचित फीस अपने-अपने संस्थान के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इससे छात्र-छात्राओं से लेकर अभिभावक और अन्य को फीस की जानकारी मिल जाएगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय के स्तर से सभी कॉलेजों को पत्र भेजा जा रहा है। इसमें फीस संरचना की जानकारी संस्थान के पोर्टल पर अपलोड करनी है।
दरअसल, चार वर्षीय स्नातक कोर्स में हो रहे नामांकन में कई कॉलेजों में निर्धारित सीमा से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत की गई है। इसको लेकर छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा अधिकारियों को बताई है।
इसी आधार पर विश्वविद्यालय ने फीस की मनमानी पर सख्ती बरतते हुए कॉलेजों को अधिसूचित फीस की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर नामांकन के दौरान कॉलेजों को किसी तरह का प्रास्पेक्टस समेत अन्य किसी भी मद में अतिरिक्त शुल्क नहीं लेना है। इसको लेकर भी विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों को निर्देश जारी किया है।
दरअसल, चार वर्षीय स्नातक कोर्स में हो रहे नामांकन में कई कॉलेजों में निर्धारित सीमा से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत की गई है। इसको लेकर छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा अधिकारियों को बताई है।