NEWSPR डेस्क । नालंदा में आपराधिक घटना के खिलाफ दुकानदारों ने हरनौत बाजार को दो दिनों से बंद रखा है। ये मामला अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। दुकानदारों को अब राजद का समर्थन मिला है।
इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल भाकपा माले समेत कई पार्टियों के नेताओं ने दुकानदारों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। राष्ट्रीय जनता दल के बिहार शरीफ के पूर्व प्रत्याशी सुनील साव और राजद नेता अनिल कुमार अकेला दुकानदारों के पास पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। दोनों नेताओं ने कहा कि आज मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही क्राइम ऑउट ऑफ कंट्रोल है।
आपको बता दे 3 दिन पहले दवा व्यवसायी से बंदूक की नोंक पर लूट हुई है। अपराधियों ने दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। विरोध करने पर दुकानदार की पिटाई भी की थी। यही नहीं अपराधियों ने कई दुकानों को अपना शिकार बनाया था। उस घटना के बाद से वहां के दुकानदारों में डर और आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में दुकानदारों ने हरनौत बाजार को बंद रखा है।