NEWS PR डेस्क – इस बार पूरे नालंदा जिले में सबसे रोचक मुकाबला राजगीर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिलेगा। जहां जदयू से अलग होकर कॉन्ग्रेस का दामन थाम कर आज रवि ज्योति ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान निवर्तमान विधायक रवि ज्योति के हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर अपने नेता का जोरदार स्वागत किया। आपको बताते चलें कि इस बार राजगीर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन बनाम एनडीए की लड़ाई काफी दिलचस्प होगी क्योंकि जदयू से बागी होने के बाद रवि ज्योति ने एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आपको बताते चलें कि निरवर्तमान विधायक रवि ज्योति ने 40 साल के बीजेपी के शासनकाल के किले को ध्वस्त कर जदयू का किला गाड़ने का काम किया था लेकिन इस बार एनडीए ने राजगीर से टिकट नहीं दिया जिसके कारण राजगीर के हजारों कार्यकर्ताओं की आवाज पर रवि ज्योति ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। विधायक रवि ज्योति ने भावुक स्वर में कहा कि हमने एक सच्चे सिपाही की तरह पार्टी की सेवा की लेकिन 5 सालों की सेवा के बदले मुझे पार्टी से टिकट नहीं दिया गया।और पार्टी वंशवाद की राह पर चलते हुए टिकट किसी और को दे दिया जिसे पार्टी से दूर – दूर तक मतलब नही है। उन्होंने कहा कि यह नामांकन हमारा नहीं बल्कि राजगीर की समस्त जनताओं का नामांकन है क्योंकि मैंने अपने जीत का फैसला राजगीर की जनता पर ही छोड़ दिया है। इस बार राजगीर से वंशवाद का समापन होगा।
भ्रष्टाचार और दलालों के विरुद्ध एक मुहिम छेड़कर राजगीर को इन सबो से मुक्ति मिलेगी। वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी नालंदा विधानसभा से सोनू कुशवाहा ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा होगा क्योंकि बिहार से बेरोजगार युवाओं का पलायन हो रहा है। अगर हमारी सरकार बनेगी तो आईएसआईएस और कई विभागों में सरकारी नौकरी में सेवा देने के लिए ही लोग बाहर जा पाएंगे।