नालंदा डीएम ने लहराया तिरंगा, कहा – इस कोरोना काल में लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत

PR Desk
By PR Desk

ऋषिकेश

तिरंगे को सलामी देते डीएम, एसपी व अन्य।

बिहारशरीफ। सोगरा स्कूल के प्रांगण में 74वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने झंडोतोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली। उन्होंने कहा कि नालंदा जिला सात निश्चय योजना और जल जीवन हरियाली में लगातार प्रगति कर रहा है। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के दौरान दिन रात अपनी सेवा में लगे जिला के स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस कर्मियों का आभार जताया। जिलाधिकारी ने प्लाज्मा डोनर तीन लोगो को सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रहुई थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने थाना परिषर में किया झंडोतोलन।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। इस दौरान वैसे वर्ग, जिनको इस महामारी काल में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, उनके हितों और परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार और जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। इस अवसर पर प्लाज्मा डोनर 3 लोगों को सम्मानित किया गया।

परेड की सलामी लेते जिलाधिकारी।

Share This Article