NEWSPR डेस्क। नालंदा पुलिस ने सोहसराय थाना क्षेत्र के सुहागन ज्वेलर्स में हुए लूट व ज्वेलरी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या मामले में दो अंतरजिला लुटेरों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल देसी पिस्टल, चार कारतूस, तीन मोबाइल, लूटी गई दो पायल व ज्वेलरी थैली बरामद हुआ।
सोहसराय के कखड़ा में बदमाश फिर से वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उसी दौरान गुप्त सूचना पर इन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। इस दौरान कुछ अपराधी फरार होने में सफल हो गए। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में हुई।
बता दें कि पिछले 13 जनवरी को बदमाशों ने सोहसराय के मगध कॉलोनी स्थित सुहागन ज्वेलर्स में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने संचालक सुमन उर्फ चिंटू की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में मसौढ़ी निवासी स्व. रामानुज यादव के पुत्र अरिवंद कुमार उर्फ भीम यादव और पटना के बहादुरपुर निवासी राजू पासवान के पुत्र धनंजय कुमार उर्फ भोकटा को गिरफ्तार किया है।
अशोक मिश्रा ने सोहसराय थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि लूट व ज्वेलरी व्यवसाई की हत्या में पूर्व में पटना के फुलवारी शरीफ निवासी अमीत कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कार व हथियार भी जब्त किया गया था। पूछताछ व तकनीक का इस्तेमाल कर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था। रात में बदमाश फिर से आपराधिक घटना को अंजाम देने आए थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ लिया। घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा