नालंदा- बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नालन्दा से एक हृदय विदारक घटना के खुलासे सनसनी मच गई है। दरअसल, नालंदा जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है। मकान से सड़ांध आने के बाद किराएदार के शोर मचाने पर जब पुलिस पहुची और पुलिस ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंची तो कमरा खून सना मिला। कयास लगाया जा रहा है कि घटना को लगभग 4-5 दिन पहले ही अंजाम दिया गया है जिसके बाद अपराधी ताला मारकर चले गए।
फिलहाल सोमवार को मामला तब सामने आया जब ऊपरी तल्ले से आ रही सड़ांध के कारण नीचे रह रहे किराएदार का रहना मुहाल हो गया। घटना के अंदेशा से किराएदार हल्ला करने लगा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इत्तला किया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जब ताला तोड़ा तो मौका-ए-वारदात सनसनी फैल गई।चारों लोगों की अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की और शव घर में ही फेंक दिया। घटना दीपनगर थानाक्षेत्र की है, जहां सर्वोदय नगर मोहल्ले में बंद कमरे से चार लोगों के शव मिले हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों में एक दम्पत्ति के साथ दो बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान शिक्षिका नेहा कुमारी, उसके पति रवि कुमार और उनके दो बच्चे अहान और जेनी कुमारी के रूप में की गई है। बता दें कि शिक्षिका नेहा कुमारी परबलपुर मध्य विद्यालय में शिक्षका के रूप में कार्यरत थीं।
सड़ांध आने पर किराएदार ने मचाया हल्ला
रवि कुमार मोहल्ले में अपना किराना का दुकान चलाते हैं जबकि उनकी पत्नी शिक्षिका है। उनके दो बच्चे अहान और जेनी बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई करते हैं। इसलिए दोनों दम्पत्ति शहर में रहते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि 4-5 दिन से किसी ने इनके परिवार से किसी को बाहर जाते नहीं देखा। बाहर में ताला लगे होने के कारण पड़ोसियों ने सोचा कि कहीं बाहर गए हैं। कई दिनों से जब दुकान नहीं खुला तो नीचे रह रहे किराएदार को शक हुआ। धीरे धीरे जब शव की सड़ांध और खून की बू फैलने लगी तो किराएदार ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने जब आवाज सुनी तो वो आए और पुलिस को खबर दी। जैसे ही पुलिस ताला तोड़कर घर घुसी अंदर का नजारा कुछ और ही दिखा। घर में दो जगहों पर शव फेंका हुआ मिला। बेसिन के पास पति-पत्नी का शव तो गलियारे में दोनों बच्चों का गला रेता शव मिला। पूरे घर में खून जमकर थक्का बन चुका था और शव पूरी तरह से सड़ चुकी थी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घटनास्थल को सील कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के एसपी निलेश कुमार सदर डीएसपी मोहम्मद डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं । उन्होंने बताया कि सभी शवों का मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा तभी कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। वहीं मृतक के पिता राजेंद्र पासवान इसे धारदार हथियार से हत्या बता रहे हैं।
इधर मृतक के पिता रवि कुमार के पिता राजेन्द्र पासवान ने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने अपने बेटे से बातचीत की थी, जिसके बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा था। इसके बाद जब वे गांव अपने बेटा को देखने आए तो किराएदारों ने उनके ससुराल जाने की बात बताई। बेटे के वहां नहीं होने पर वे नूरसराय के चणडासी स्थित गांव लौट आए थे।
घटना के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आ रही है। वैसे हत्या के पीछे मुख्य वजह प्रॉपर्टी की बात परिजनों ने बताई है। परिजनों ने पिछले 2 दिन से लगातार अपनी बेटी के मोबाइल पर मोबाइल के माध्यम से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही थी लेकिन फोन स्विच ऑफ बता जा रहा था तभी परिजनों को अनहोनी की आशंका लगी।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी निलेश कुमार सुरक्षाकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की बारीकियों से जांच की है। फिलहाल एसपी ने घटना के पीछे कुछ भी करने से परहेज किया है। उन्होंने कहा है कि पांच डॉक्टर की टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करेगी ।
नालंदा से ऋषिकेश की रिर्पोट