नालंदा में इंटर के एग्जाम से पहले फिजिक्‍स का पेपर आउट, जानिए बोर्ड ने क्या कहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही। कल जहां एग्जाम का पहला दिन था। वहीं एग्जाम से पहले पेपर लीक होनं की खबरें सामने ई थी। वहीं आज भी नालंदा में फिजिक्‍स विषय का सवाल पत्र वायरल हो गया। दावा किया जा रहा है कि वायरल प्रश्‍नपत्र पूरी तरह सेम है।

हालांकि बोर्ड की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) केशव प्रसाद ने बताया कि वायरल प्रश्न पत्र की जांच हो रही है। जांच के बाद समुचित निर्णय लिया जाएगा। दूसरी पाली में अंग्रेजी का पेपर भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, परीक्षा के बाद ही इसका पता चलेगा कि यह सही है या गलत।

बताया जा रहा कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे परीक्षा शुरू होने से पहले ही भौतिकी विषय का प्रश्‍नपत्र इंटरनेट पर वायरल होने लगा। बताया गया कि यह एफ सेट का क्‍वेश्‍चन पेपर है। परीक्षा खत्‍म होने के बाद पता चला कि वायरल प्रश्‍नपत्र पूरी तरह सही है। जिसके बाद इस मामले की जांच की बात कही जा रही।

Share This Article