नालंदा में इलाज के दौरान कैदी की मौत, हिलसा अनुमंडल से लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल तक बवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हिलसा उपकारा जेल में बंद नगरनौसा थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही टुन्ना पासवान के परिजनों के द्वारा हिल्सा अनुमंडल से लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल तक जमकर उत्पात मचाते हुए हंगामा किया। परिजनों के द्वारा सुरक्षाकर्मियों और अम्बुलेंसकर्मी के साथ भी मारपीट की। घटना के संबंध में मृतक कैदी के पुत्र ने बताया कि इनके परिवार के द्वारा ग्रामीण बैंक से एक लाख का लोन बैंक से लिया गया था जिसे चुकता नहीं करने के उपरांत बैंक कर्मियों ने नगरनौसा थाना मैं प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके उपरांत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टुन्ना पासवान को गिरफ्तार कर लिया।

देर रात जेल में बंद टुन्ना पासवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद सुरक्षाकर्यों के द्वारा हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध टुन्ना पासवान की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौत का ठीकरा जेल प्रशासन पर खोला है। वहीं मृतक के पुत्र ने बताया कि जेल में बंद टुन्ना पासवान के साथ मारपीट हुई थी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही जल प्रबंधन के द्वारा इन सब आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दिल की मौत बीमारी के कारण हुई है फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Share This Article