नालंदा में एमएलसी चुनाव: राजद उम्मीदवार वीरेन यादव क्षेत्र में हुए सक्रिय, जीत के लिए करेंगे कड़ी मेहनत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में एमएलसी चुनाव होने जा रहा है। सभी दल और गठबंधन तैयारी में जुट गए हैं। राष्ट्रीय जनता दल ने नालंदा से एमएलसी उम्मीदवार के रूप में वीरेन यादव के नाम की घोषणा कर दी है। अपनी उम्मीदवारी को मजबूत मानते हुए राजद नेता वीरेन यादव क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं। इलाके में वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं।

एमएलसी उम्मीदवार वीरेन यादव ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि जो अपने क्षेत्र में दिन-रात सेवा करते हैं, लोगों से जुड़े रहते हैं, हर सुख दुख में सहयोग करते हैं एवं पांच साल अपना समय देने के काम करते है वावजूद उन सुविधाओं के अधिकारी नहीं बन पाते। इसके विपरीत जो मात्र कुछ समय सांसद व विधायक बनकर, सांसद और विधायक बनते है उन्हें पूरी जिंदगी सरकारी भत्ता मिलता है। इस तरह से पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए।

जिस तरह से विधानसभा के विधायक सांसद समेत कई ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो चुनाव हारने के बाद भी सरकार के पेंशन भत्ता का लाभ लेते हैं लेकिन पंचायत समिति सदस्य मुखिया वार्ड सदस्य जिला परिषद सदस्य को चुनाव हारने के बाद वेतन भत्ता का लाभ नहीं दिया जाता है अगर पंचायत के प्रतिनिधि हमें एमएलसी का चुनाव जिताने का काम करते हैं तो मैं निश्चित तौर पर पंचायत चुनाव में हारे हुए पंचायत प्रतिनिधियों को वेतन भत्ते के साथ उनके लिए पेंशन की सुविधा दिलाने के लिए हम सरकार से समक्ष अपनी बातों को रखने पर काम करेंगे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article