नालंदा में केएसटी कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ धरना, मंत्री श्रवण कुमार पर भी गंभीर आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में पटना विश्व विद्यालय शिक्षक कर्मचारी न्याय मंच और इंकलावी नौजवान सभा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार और केएसटी कॉलेज के प्रिंसिपल पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है। धरना की अध्यक्षता इंकलावी नौडजवान सभा के जिलाध्यक्ष विरेश कुमार ने किया । धरना को संबोधित करते हुए इनौस के जिला अध्यक्ष विरेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार भ्रष्टाचार,घोटाला,फर्जीवाड़ा की बात करते थकते नहीं लेकिन सच्चाई उसके उल्टा है। जिसका जीता जागता उदाहरण मुंख्यमंत्री के गृहजिला नालंदा के बिहार शरीफ के केएसटी कॉलेज से आ रहा है। यहां मंत्री श्रवण कुमार, केएसटी कॉलेज के प्रिंसिपल और सचिव मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे आश्यर्चाय की बात है कि केएसटी डीग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार का जन्म तिथि 17/01/1950 है लेकिन 71 वर्ष उम्र मे भी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के बल पर अभी तक कुर्सी से चिपके हुए हैं।
इसके साथ ही विरेश कुमार ने कहा कि प्रिंसिपल के पुत्र संजीत कुमार का पांच योगदान की तिथि 1989,1995,1996,2006,2018 है। ये मुल्यरूप से डिग्री कॉलेज के इतिहास विभाग में प्रोफेसर हैं लेकिन गलत तरीके से मंत्री श्रवण कुमार के लेटर पैड से प्राचार्य बना दिया गया जो फर्जीवाड़ा का अंतिम गंध है। बात इतना ही नहीं है बाप-बेटा के गठजोड़ ने इन्टर और डिग्री कॉलेज के सरकार द्धारा प्रदत अनुदान की राशी के वितरण में भारी घोटाला एंव अनियमित्ता है केएसटी इण्टर कॉलेज के प्राचार्य संजीत कुमार अपराधी और घोर सांमतीप्रवृति का व्यक्ति है।

Share This Article