नालंदा में कोरोना के कारण 71 एएसआई के तबादले पर रोक, वहीं लॉकडाउन में बाजार में दिख रही भीड़

Sanjeev Shrivastava

ऋषिकेश

नालन्दाः जिले के कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने 71 पुलिस अवर निरीक्षक के किये गए तबादले पर रोक लगा दी है, पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में पुलिसकर्मियों को दूसरी जगह जाकर ड्यूटि करना खतरनाक हो सकता है।

लोग नहीं कर रहे लॉकडाउन का पालन

एक तरफ कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर में इसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर नजर नहीं आ रहा है। लोग न तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे हैं, न मास्क पहनना जरुरी समझ रहे हैं। सड़कों पर सरपट दौड़ रही है। जिसे देखकर यह कहना कठिन है कि लोगों में बीमारी को लेकर गंभीरता है।

बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड 24 के वार्ड पार्षद नीरज कुमार ने लगाया आरोप, नही किया जा रहा कोई इंतज़ाम,कामरुद्दीनगंज में तेज़ी से फैला है कोरोना संक्रमण, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से भी किसी प्रकार की सुध नहीं ली जा रही है।

Share This Article