नालंदा में चुनाव की तैयरी में नेता भूल रहे हैं सोशल डिस्टेंशिंग का पाठ, खुब उड़ाई नियमों की धज्जियां

Sanjeev Shrivastava

PATNA : जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे ही नालंदा जिले में चिलचिलाती धूप और गर्मी के वावजूद भी विधानसभा चुनाव का रंग लोगों के ऊपर चढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अस्थावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिंद प्रखंड के अमरावती हाई स्कूल में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चारों प्रखंडों के स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने शिरकत किया। इधर अमरावती स्कूल में उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम से पहले। जदयू के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। जो कई इलाकों का भ्रमण करते हुए अमरावती हाई स्कूल पहुंची। इस जुलूस में नालंदा जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। जिन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार और उनके कार्यों का बखान करते हुए। खुब जयकारे भी लगाए।

BREAKING : राजधानी पटना में फिर हुआ रेप

वहीं शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए जदयू विधायक जितेंद्र कुमार ने नालंदा को विकास का मॉडल साबित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगे। क्योंकि चुनाव में अपने विरोधियों को अच्छे मतों से पराजित करेंगे। क्योंकि फिल्हाल विरोधियों के पास कोई मुद्दा ही नहीं हैं। अगर कोई विरोधी सामने आता भी है तो वह सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित करने का काम करेगा।

बेगूसराय में फिर हुआ विवाद! दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प, पुलिस को बनाया बंधक

इसके साथ ही जदयू विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि जब से बिहार में NDA नीत नीतीश की सरकार बनी है। तभी जाकर इस इलाके का विकास हुआ है। इसके साथ उन्होंने विरोधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले जनता ने यहां लोगों को मौका दिया तो जिले में बेरोजगारी अपहरण का उद्योग, लूट डकैती की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि रही। अल्पसंख्यक के लिए भी कोई काम नहीं किया गया। लेकिन मुखिया नीतीश कुमार के शासनकाल में सुशासन का राज्य और कानून का राज स्थापित हुआ। हर तबके के लोगों का विकास हुआ। वहीं जहां देश में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा हैं। इस बीच इस तरीके से चुनावी माहौल पैदा करना और सोशल डिस्टेंशिंग की धज्जिया उड़ाना कहां तक जायज हैं।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article