NEWSPR डेस्क। नालन्दा हरनौत थाना क्षेत्र के महादलित गाँव डीहरा में मंगलवार के दिन नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया है। जहां मुख्य अतिथि के रूप में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने भाग लिया।
इस दौरान डीएसपी सदर डॉ शिब्ली नोमानी ने हिस्सा लिया। इस दौरान डीएसपी ने महादलित परिवारों से अपील करते हुए कहा कि नशा किसी भी सूरत में अच्छी चीज नहीं है। आज भी कुछ लोग शराब के धंधे में लिप्त होने का काम कर रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि शराब पीने से ना केबल शरीर की नुकसान पहुँचता है बल्कि संपत्ति भी बर्बाद हो जाती है। नतीजा यह होता है कि शराब में लिप्त व्यक्ति धीरे धीरे कर्ज की बोझ में चला जाता और खाने के लिए मोहताज हो जाता है। इसलिए लोग इस लोभ लालच में नही फंसे।
इतना ही नही अन्य लोगो को भी शराब बनाने से रोके, जो लोग ऐसा करते उनके बारे में पुलिस को अवश्य सूचना दे।इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों को डीएसपी ने नशा नहीं करने का शपथ भी दिलाया।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा