नालंदा में तीन दिवसीय कार्यसमिति योजना की बैठक, 22 जिलों के लोगों ने की शिरकत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। विश्व हिंदू परिषद का नालंदा में तीन दिवसीय कार्यसमिति योजना की बैठक चल रही है। यह बैठक 22 से 24 जुलाई तक चलेगा। बैठक का आयोजन बिहारशरीफ के मनीराम अखाड़ा स्थित महादेव मैरिज हॉल में किया गया है। बैठक में करीब 22 जिलों के लोगों ने शिरकत की। बैठक में आये अतिथियों का स्वागत केशरिया अंगवस्त्र पहनाकर किया गया।

इस मौके पर बिहार झारखंड के प्रांतीय मंत्री धीरेंद्र विमल ने कहा कि आगामी आने वाले समय मे समाज को संगठित करना एवं उनका रक्षा ही हमारा कर्तव्य है। विश्व हिंदू परिषद के कार्य को समझना फिर उसे योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करना ही हमारा उद्देश्य है। हमे हमारे पुरातन संस्कारो को जानना व समझना और उसका आलिंगन करना हमारा प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए।

सनातन समाज सर्वश्रेष्ठ संस्कृति वाला समाज है, हमे नहीं भूलना चाहिए कि भारत देश का असली नाम हिंदुस्तान है, यानि हिंदुओं के रहनेवाला स्थान। हमारा मुख्य लक्ष्य धर्म और संस्कारों के संस्थापन के साथ साथ साथ देश के अखण्डता की रक्षा करना है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article