नालंदा में पंचायत समिति पर जानलेवा हमला, दो लोगों के बीच मारपीट में बीच बचाव करने गए, चली ताबड़तोड़ गोलियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा रहुई थाना क्षेत्र इलाके के पेसौर पंचायत में पंचायत समिति द्वारा दो लोगों के बीच चल रही मारपीट का बीच बचाव करने के कारण दबंगों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दी। घटना के संबंध में पंचायत समिति सदस्य अशोक प्रसाद ने बताया कि होली के दिन पंचायत समिति सदस्य के भाई अरुण कुमार के साथ गांव के ही किसी व्यक्ति के साथ मामूली से विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी।

जिसका बीज बचाव पंचायत समिति सदस्य ने किया था। हालांकि इस घटना के बाद इस मामले को शांत भी करवा दिया गया था। लेकिन इसी बीच बचाव को लेकर सोमवार के दिन गांव के ही सूरज मिश्रा के द्वारा पंचायत समिति सदस्य अशोक प्रसाद के ऊपर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दी। गनीमत यह रही कि इस घटना में पंचायत समिति सदस्य बाल-बाल बच गए। अन्यथा कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी।

इस घटना के बाद पूरा परिवार काफी सदमे में है। इस घटना के बाद पंचायत समिति सदस्य के द्वारा रहुई थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है निश्चित तौर पर दूसरे को ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article