नालंदा में पक्की नली-गली और पीसीसी सड़क की सौगात, मंत्री और सांसद ने किया उद्घाटन और शिलान्यास

Patna Desk

NEWSPR डेस्क | नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। रहुई में इतासंग पंचायत के मिर्जापुर गांव में मनरेगा के तहत कई कार्य किये गये हैं। इनमे पक्की नली-गली और पीसीसी सड़क निर्माण शामिल है। 70 लाख की लागत से इन योजनाओं का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन आज मंत्री और सांसद ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद जदयू नेता विजय सिंह की अध्यक्षता में जन सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा पर कई तरह के आरोप लगते हैं। लोग ये आरोप लगाते हैं कि इस योजना के तहत काम नहीं किये जाते हैं, सिर्फ पैसे की निकासी की जाती है। श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा के तहत ही ये किये गये हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि पंचायत के विकास में मनरेगा कारगर योजना है। सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण नहीं हो रहा है बल्कि इसके साथ साथ जो श्रमिक है उनको भी काम दिया जा रहा है। गांव के गलियों व नालियों को भी ठीक किया जा रहा है। मनरेगा योजना का भी लाभकारी है।

सांसद  कौशलेंद्र कुमार ने सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए कहा कि पहले सड़क, अस्पताल, बिजली की हालत क्या था किसी से छिपा नही है।आज की सरकार ने बेटियों के लिये साइकिल योजना,पोशाक योजना, हर पंचायत में हाई स्कूल की पढ़ाई शुरू कराई गयी,जिससे बच्चे  अपने ही पंचायत में माध्यमिक शिक्षा की पढ़ाई कर सके।

Share This Article