नालंदा में पुलिसवालों का विराट फ्लैग मार्च, 11 अप्रैल को बजरंग दल निकालेगा शोभा यात्रा, डेढ़ लाख कार्यकर्ता करेंगे शिरकत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पिछले कई दिनों से लगातार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा एक 11 अप्रैल को आयोजित होने वाले विराट शोभा को लेकर शहर से लेकर गांव गांव तक विराट प्रचार प्रसाद किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस विराट शोभायात्रा में एक से डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है।

11 अप्रैल को विराट शोभा यात्रा के कुछ घंटे पूर्व ही नालंदा पुलिस कप्तान जिलाधिकारी के द्वारा अपने पुलिस कर्मियों के साथ विराट फ्लैग मार्च पुरे बिहार शरीफ शहर में निकाला गया। फ्लैग मार्च में एसएडीओ एसडीपीओ वीडियो सीओ थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों ने पूरे बिहार शरीफ शहर में एक घूम घूम कर विराट फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि आप लोग सभी सद्भावना वातावरण में इस त्यौहार को मनाएं। संवेदनशील इलाकों को भी चिन्हित किया जा रहा है और उस इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जा रही है। इस विराट शोभायात्रा में ड्रोन कैमरे की भी सहायता ली जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर भी रखी जा सके। यह विराट शोभायात्रा मंगलकुआं से शुरू होगा और बाबा मणिराम के अखाड़ा पर जाकर संपन्न होगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article