NEWSPR डेस्क। राजगीर विधानसभा के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता रवि ज्योति के दीपनगर स्थित आवास पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन का भी सहयोग रहा। इस दौरान पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि आज रविवार के दिन कुल 200 लोगों का टीकाकरण किया गया और इस टीकाकरण के बाद लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एक पेड़ भी उपहार स्वरूप दिया जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों को टीकाकरण से पूर्व पूर्व विधायक रवि ज्योति ने खुद वैक्सीन लिया और लोगों को कोवीड 19 टीका लेने के लिए प्रेरित किया।
बढ़ते महगाई पर रवि ज्योति ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई की मार से आम आदमी कराह रहा है। आज इस देश के अंदर दो ही लोग सुरक्षित हैं एक कुख्यात अपराधी और दूसरा सरकारी मुलाजिम। नहीं तो सारे जनता सारे लोग आशंकित है। लोग संसय की जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं। महागाई तो इतनी बढ़ गई है कि आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हम जनप्रतिनिधियों को चुनकर इसलिए भेजते हैं कि हमारी रक्षा करें लेकिन आज इस बढ़ते महंगाई से रक्षा करने के बजाए सरकार गरीबों को मारने का काम कर रही है।