नालंदा में भव्य तरीके से गणपति उत्सव का आयोजन, मेयर ने किया शुभारंभ, 12 दिनों तक चलेगा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 2 साल के लंबे अंतराल के बाद 2022 में सोहसराय थाना भागन बीघा थाना क्षेत्र इलाके में भव्य तरीके से गणपति उत्सव का आयोजन किया गया। इस गणपति उत्सव के मौके पर सोहसराय के बबूरबन्ना और सोसराय थाना के समीप भव्य जागरण का आयोजन किया गया।

बिहार शरीफ के मेयर प्रत्याशी स्वाति राज ने दीप प्रज्वलित कर भव्य जागरण का उद्घाटन किया जिसमें रात भर गणेश भक्तों ने भक्ति धुनों पर झूमते रहे। कानपुर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गानों पर डांस किया। वही इस गणपति उत्सव के मौके पर गणेश भक्तों के द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां भी निकाली गई।

गणपति उत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। मेला के दौरान हर चौक चौराहों पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सुरक्षाबलो की तैनाती भी की गई थी। गौरतलब है कि 1960 ईस्वी से ही इस इलाके में भव्य तरीके से गणपति महोत्सव का आयोजन किया जाता है जो 12 दिनों तक चलता है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article