नालंदा में मंत्री मंगल पांडेय ने डेंटल कॉलेज का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार को राहुल प्रखंड के पैठना गांव स्थित डेंटल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद डेंटल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के बाद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी जारी किए। नेचर के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि रहुई डेंटल कॉलेज राज्य का दूसरा सरकारी डेंटल कॉलेज होगा।जो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किया सपना था कि देश के एक बेहतरीन कॉलेज में डेंटल कॉलेज में एक हो। इस कॉलेज में सारी व्यवस्था राष्ट्रीय स्तर की बनाई जा रही है। लगभग 400 करोड़ की लागत से यह राष्ट्रीय स्तर का डेंटल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। अगले साल जून-जुलाई तक इंटर कॉलेज का काम पूरा हो जाएगा।

इस डेंटल कॉलेज में 2023 का सेशन की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन पूरी तरह से टूट चुका है। महागठबंधन में शामिल जो दल है वह राजनीति में सौदेबाजी कर करने का काम करते हैं। यह महागठबंधन स्वयं की पार्टी के लिए कुछ नेताओं के राजनीतिक भविष्य के लिए सौदेबाजी का गठबंधन है इसलिए राजनीति में सौदेबाजी करने वाले हैं लोगों को बिहार के जनता नकार चुकी है। वही लालू प्रसाद यादव के द्वारा नीतीश कुमार के ऊपर विसर्जन जैसे दिए गए बयान को लेकर मंगल पांडे ने कहा कि इस तरह का अनर्गल बयान किसी राजनीतिक परिपक्व नेता को शोभा नहीं देता है क्योंकि किसी के विसर्जन करने का अर्थ समझा जा सकता है कि आप उसके बारे में क्या कहना चाह रहे हैं इस तरह से लोकतंत्र में आप एक प्रकार से चेतावनी भरे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

Share This Article